A eunuch from Karauli has kept this special breed of goat, it is very beautiful with small height. – हिंदी
मोहित शर्मा/करौली: भारत में बकरियों की कई तरह की नस्ल पाई जाती है. जो सभी अपनी अलग-अलग खासियत रखती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बकरी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बेहद खास है. इस बकरी की सुंदरता देखते ही बनती है. इसका रंग-रूप और आकार भी एकदम इतना अलग है कि शायद एक नजर से देखने में आपको यह बकरी भी ना लगे. क्योंकि हाइट में यह बकरी एकदम बौनी दिखती है. खूबसूरती के साथ बौनापन ही इस बकरी की सबसे बड़ी खासियत है. राजस्थान के करौली में इस नस्ल की एकमात्र बकरी मौजूद है. जिसे लोग जूली और सलमा कहकर बुलाते है. इस बकरी को करौली में एक किन्नर ने शौक के लिए अपने घर में पाल रखा है.
इस नस्ल की बकरी दिखने में जितनी सुंदर होती है. उतनी ही बकरी पालन की दृष्टि से फायदेमंद भी रहती है. दूध से भी ज्यादा सफेद और गोरी-भूरी दिखने वाली इस एक बकरी की कीमत लगभग ₹20000 होती है. इसकी सुंदरता और खूबियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस खास नस्ल की बकरी की सुंदरता और खूबियों को देखकर लोग कहते हैं कि इसे ऊपर वाले ने फुर्सत में बनाया है.
यह भी पढ़ें- हनीमून के लिए कश्मीर का बुक था टिकट, अचानक शादी के मंडप में पसरा सन्नाटा, पहले दूल्हा, फिर दुल्हन…
5 साल पहले शौक के लिए खरीदी थी बकरीबकरी की मालिक किन्नर हिना बाई ने बताया कि उन्होंने यह बकरी 5 साल पहले शौक के चलते UP के सहारनपुर से ₹20000 में खरीदी थी. देखने में यह बकरी बहुत ही सुंदर और छोटी सी लगती है. हिना बाई का कहना है कि इस बकरी ने एक साथ तीन-तीन बच्चे 6 महीने के अंतराल में दिए है. जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी हुआ है. किन्नर हिना बाई का कहना है कि यह बकरी खाने-पीने में भी सही है. यह दिनभर में थोड़ा सा ही चारा खाती है. इसके रखरखाव में खर्च कम और मुनाफा भारी होता है. उनका कहना है कि यह पहाड़ी नस्ल की बकरी है जो कश्मीर में पाई जाती है.
मुंह पर दाढ़ी के साथ सबसे अलग है यह बकरीउनका कहना है कि और बकरियों के बजाय यह बकरी सबसे अलग है. यह बकरी 6 महीने में एक बार, एक साथ तीन बच्चे देती है. जिससे मुनाफा भी भारी होता है. इसके बच्चे भी सुंदर होते हैं. कद इसका बहुत छोटा होता है. खूबसूरत होने के साथ यह चेहरे पर दाढ़ी भी रखती है साथ ही सामान्य बकरियों के बच्चों के बजाय इसके बच्चों की कीमत भी मार्केट में ज्यादा होती है.
.
Tags: Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 17:38 IST