दुश्मन को निपटाने के लिए उखाड़ लिया पंखा, सामने आया ‘जाट’ का धांसू पोस्टर, दमदार लुक में दिखे सनी देओल
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल आज यानी 19 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फैंस और करीबी लोग उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं. अपने बर्थडे के मौके पर सनी देओल ने फैंस को खास तोहफा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं.
सनी देओल ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘जाट’ से अपने फर्स्ट लुक की झलक दिखाई है. पोस्टर में देखा जा सकता है कि सनी देओल गुस्से में हैं और उनके हाथ में बड़ा सीलिंग फैन है. ऐसा लग रहा है जैसे किसी को मारने के लिए उन्होंने यह पंखा उखाड़ा है. यह ‘जाट’ फिल्म का कोई सीन हो सकता है.
फिल्म में दिखेगा सनी देओल का एक्शन अवतार‘जाट’ फिल्म के पोस्टर से साफ हो गया है कि एक बार फिर बड़े पर्दे पर सनी देओल एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मलिनेनी कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स के बैनर तले हो रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स ‘जाट’ को अगले साल 2025 के रिपब्लिक डे वीकेंड पर रिलीज करने की प्लान बना रहे हैं. इस बारे में जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है.