A farmer’s son scored 94% in 12th board result

दर्शन शर्मा/सिरोही. जीवन का दूसरा नाम ही संघर्ष है. जीवन में कई कठिनाइयां आपको लक्ष्य से भटकाने का काम करती हैं, लेकिन जो बिना भटके डटकर इन कठिनाइयों का सामना करता है, वहीं लक्ष्य को हासिल कर सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सिरोही जिले के छोटे से पांडुरी गांव के 12वीं कक्षा के छात्र दिव्यपाल सिंह ने. दिव्यपाल के स्कूल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किवरली और घर के बीच से बनास नदी गुजरती है. स्कूल तक पुल नहीं होने से स्कूल जाने के लिए ये नदी पार करनी पड़ती है.
सर्दी-गर्मी में तो दिव्यपाल नदी पारकर स्कूल गए, लेकिन बारिश में नदी में पानी भरने पर उन्हें करीब 10 किलोमीटर घूमकर स्कूल जाना पड़ता था. सोमवार को घोषित 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम में दिव्यपाल सिंह ने 94% अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया. कला संकाय में दिव्यपाल ने राजनीतिक विज्ञान में 100 में से 100 अंक और भूगोल में 100 में से 98 अंक हासिल किए हैं. परिणाम की घोषणा के साथ ही परिवार व रिश्तेदारों में खुशी की लहर छा गई.
यह भी पढ़ें- सरकारी स्कूल में पढ़कर किसान के बेटे ने किया टॉप, रियल लाइफ में मिले सुपर 30 वाले सर! IAS बनने का है सपना
फिजिकल एजुकेशन टीचर बनना है लक्ष्यदिव्यपाल सिंह ने Local 18 से खास बातचीत में बताया कि वह रोज स्कूल जाने के अलावा प्रतिदिन 2 घंटे पढ़ाई करते थे. 9वीं कक्षा तक बीएस मेमोरियल स्कूल में पढ़ाई के बाद किवरली सरकारी स्कूल से आगे की पढ़ाई की. भविष्य में उनका लक्ष्य फिजिकल एजुकेशन टीचर बना है. मोबाइल व सोशल मीडिया से दूरी बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर परीक्षा की तैयारी की थी.
पिता किसान व दादा सेवानिवृत्त शिक्षकदिव्यपाल के पिता रणजीत सिंह किसान है और माता मनोहर कुंवर गृहिणी है. दिव्यपाल के दादा सेवानिवृत्त शिक्षक है. दिव्यपाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया. जिले में 12वीं बोर्ड में सोमवार को घोषित परीक्षा परिणाम में 98 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की. इसमे जिले में विज्ञान संकाय में 97.93 प्रतिशत, वाणिज्य में 98.69 और कला संकाय का 98.16 प्रतिशत परिणाम रहा है.
Tags: 12th results, Education news, Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 10:47 IST