‘मिर्जापुर’ पर बनेगी फिल्म? ऋतिक रोशन देंगे पंकज त्रिपाठी को टक्कर! डायरेक्टर ने बताया सच
नई दिल्ली. ‘मिर्जापुर 3’ सबसे चर्चित और लोकप्रिय सीरीज में से एक है. इस पॉपुलर सीरीज के तीसरे सीजन को भले ही दर्शकों से पहले दो सीजन जितना प्यार न मिला हो, लेकिन किरदारों की लोकप्रियता आज भी कायम है. अब सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं से कयास लगाया जा रहा है कि ‘मिर्जापुर’ पर जल्द ही फिल्म बन सकती है और इस फिल्म में बॉलीवुड के एक सुपरस्टार कालीन भईया का किरदार निभाते दिख सकते हैं.
ये सुपरस्टार और कोई नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं. सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं की मानें तो ऋतिक रोशन मिर्जापुर पर बनने वाली फिल्म में ‘कालीन भईया’ का किरदार निभाएंगे. इस चर्चा के बाद से पंकज त्रिपाठी के फैंस ने उनसे ऋतिक की तुलना करनी शुरू कर दी. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दवा कि ऋतिक इस रोल के लिए ठीक नहीं हैं. वह इस रोल में सही नहीं बैठेंगे.
डायरेक्टर ने किया रिएक्टसोशल मीडिया पर चल रही इन अफवाहों पर डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इस पर कोई ऑफिशियल कमेंट न करते हुए कहा कि निर्माता और स्टूडियो के लोग इस पर विचार कर रहे हैं. फिल्म बनेगी या नहीं इसपर वही लोग कुछ कह सकते हैं.
‘मिर्जापुर’ ने दिलाई पंकज त्रिपाठी को पहचानपॉपुलर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ की बात करें तो इसका पहला सीजन साल 2018 में आया था. इस सीरीज ने ही पंकज त्रिपाठी को इंडस्ट्री में उन्हें उनका हक दिलाया. शुरुआत से ही ‘मिर्जापुर’ की पॉपुलैरिटी बनी हुई है.
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 15:43 IST