आदिवासियों का महाकुंभ बेणेश्वर मुख्य मेल का भव्य आयोजन, 900 जवानों की सुरक्षा व्यवस्था

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 13, 2025, 16:40 IST
Udaipur News: डूंगरपुर जिले के आदिवासियों के प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम पर आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर मुख्य मेले का आयोजन हो रहा है. मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है.साबला थानाधिकारी रघु…और पढ़ेंX
बेणेश्वर धाम
डूंगरपुर जिले के आदिवासियों के प्रयाग कहे जाने वाले बेणेश्वर धाम पर आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर मुख्य मेले का आयोजन हो रहा है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में सोम, माही और जाखम नदी के त्रिवेणी संगम में स्नान कर तर्पण-अर्पण कर रहे हैं. वहीं, दिवंगत परिजनों की अस्थियों के विसर्जन की परंपरा भी निभाई जा रही है.
प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बेणेश्वर मेले के अंतर्गत आज मुख्य मेले का आयोजन किया जा रहा है.राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में बेणेश्वर धाम पहुंचे हैं.त्रिवेणी संगम में श्रद्धालु स्नान कर राधा-कृष्ण, शिव और ब्रह्मा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में दर्शन कर रहे हैं.
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 900 जवान तैनातमेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है.साबला थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि मेले में 900 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.घाटों पर स्नान और तर्पण के दौरान किसी भी हादसे को रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है.संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
पालकी यात्रा और शाही स्नान रहेगा आकर्षण का केंद्रमेले में आज भगवान निष्कलंक और महंत अच्युतानंद महाराज की पालकी यात्रा निकाली जाएगी, जो साबला के हरिमंदिर से बेणेश्वर धाम तक पहुंचेगी.इसके बाद महंत अच्युतानंद महाराज का आबूदर्रा में शाही स्नान होगा, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. मेले में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि हम हर साल इस मेले में आते हैं, त्रिवेणी संगम में स्नान कर हमें अद्भुत शांति मिलती है,”बेणेश्वर धाम हमारी आस्था का केंद्र है. यहां आकर मन को अपार सुख मिलता है.माघ पूर्णिमा पर त्रिवेणी स्नान का विशेष महत्व है, इससे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है.सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोबस्त किए गए हैं, मेले में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 13, 2025, 16:40 IST
homedharm
बेणेश्वर धाम पर माघ पूर्णिमा मेले का भव्य आयोजन,900 जवानों की सुरक्षा व्यवस्था