पुलिस थाने पर भारी पड़ी जरा सी लापरवाही, एक ही झटके में पूरा स्टाफ हो गया लाइन हाजिर, जानें क्यों गिरी गाज? -little carelessness became big problem for Jaitaran police station in Rajasthan SP ordered entire staff to line up

पाली. पाली से सटे ब्यावर जिले के जैतारण थाने के पूरे स्टाफ को वहां से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया है. पूरे थाना स्टाफ पर कार्रवाई की यह गाज थाने के लॉकअप में बंद गैंगरेप के आरोपी के सुसाइड के कारण गिरी है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले आदेश जारी कर पूरे थाना स्टाफ को वहां से हटा दिया है. वहां नया स्टाफ नियुक्त किया गया है. थाने के लॉकअप में आरोपी के सुसाइड केस को लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
पुलिस के अनुसार जैतारण थाने में बंद गैंगरेप के आरोपी राकेश सिरवी (34) ने शुक्रवार को अलसुबह लॉकअप में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उसने कंबल को काटकर उसका फंदा बनाया. फिर फांसी पर लटक गया. इससे उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गई. बंदी के आत्महत्या की सूचना से थाने में हड़कंप मच गया था. पुलिसकर्मियों ने आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस बोली गुरुवार को गिरफ्तार किया थाथाने के लॉकअप में आरोपी की आत्महत्या की सूचना पर ब्यावर जिला पुलिस के आला अधिकारी जैतारण पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. बाद में उसके शव को जैतारण अस्पताल मोर्चरी मे रखवाया. राकेश जैतारण थाना इलाके के चावंडिया गांव का रहने वाला था. पुलिस ने उसे गैंगरेप और अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस युवक को गुरुवार रात को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
परिजनों का आरोप पांच से हिरासत में ले रखा थादूसरी तरफ राकेश के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे पांच दिन हिरासत में ले रखा था. थाने में उसे परेशान किया जा रहा था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि राकेश ने पुलिस के पांच दिन के टॉर्चर से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. उसके बाद ब्यावर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह चौधरी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने थानाधिकारी बलभद्रसिंह समेत थाने के पूरे स्टाफ को वहां से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया.
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 16:44 IST