एक लव मैरिज ऐसी भी! जिस लड़की के लिए समाज से की लड़ाई, उसी का मर्डर कर गंगा नहाने गया पति
प्यार एक ऐसा शब्द है, जो लोगों की नजर में बेहद खूबसूरत होता है. प्यार में इंसान सही-गलत सब भूल जाता है. प्यार में किसी भी हद को पार कर लेता है और कोई भी अड़चन सामने आए तो उससे भिड़ जाता है. लेकिन जब इस प्यार का खुमार उतरता है, तब इंसान का सामना सच्चाई से होता है. बीकानेर में रहने वाले एक शख्स ने समाज से टकराकर अपनी महबूबा से शादी की थी. लेकिन इस शादी ने शख्स को हत्यारा बना दिया.
मामला बीकानेर के हरिजन बस्ती से सामने आया. यहां पिछले पांच नवंबर को एक महिला की हत्या कर दी गई थी. मामला तब खुला जब सुबह महिला के बच्चे अपनी मौसी के घर से वापस लौटे. वहां उन्होंने अपनी मां को कंबल के अंदर देखा. कंबल के नीचे खून था. जब कंबल हटाया तो देखा कि उनकी मां की मौत हो चुकी है. हत्या का आरोप पति अजय बारासा पर लगा. तब से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. अब जाकर आरोपी पकड़ में आया है.
हत्या कर हो गया था फरारबताया जा रहा है कि अजय बारासा ने अपनी पत्नी पूजा से लव मैरिज की थी. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद उनके बीच काफी लड़ाइयां होने लगी. इस बीच उनके दो बच्चे भी हुए. घटना वाले दिन दोनों के बच्चे मौसी के घर गए हुए थे. जब सुबह दोनों लौटे तो अपनी मां को मृत पाया. रात में पति-पत्नी के बीच लड़ाई हुई थी, जिसके बाद पति ने अपनी बीवी को मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया.
हरिद्वार में किया गंगा स्नानपुलिस ने आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने जानकारी दी कि हत्या के बाद अजय बीकानेर चला गया था. वहां से ट्रेन के जरिये वो हरिद्वार गया. वहां उसने गंगा स्नान किया था. इसके बाद जब वापस बस से बीकानेर लौटा तब पुलिस ने उसे धर दबोचा.
Tags: Crime News, Ganga Snan, Husband and wife, Husband Wife Dispute, Shocking news
FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 13:00 IST