Rajasthan
A piece of iron came out from inside the burger, Bollywood singer Ravindra Upadhyay’s tooth broke after eating it. | नामी बर्गर कंपनी का हालः बॉलीवुड सिंगर को ऐसा बर्गर दिया कि खाते ही दांत टूट गया, इलाज ले रहे, बर्गर के अंदर से ये सब निकला…
दरअसल उपाध्याय ने जयपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में आउटलेट रखने वाली एक नामी बर्गर कंपनी से बर्गर ऑर्डर किया था। बर्गर खाने के दौरान बर्गर में लोहे का एक टुकड़ा आ गया जो दातों के नीचे आ गया। उसे अचानक चबाने के कारण दांत का एक हिस्सा टूट कर बिखर गया और असहनीय दर्द हुआ। गनीमत रही कि यह टुकड़ा पेट में नहीं गया नहीं तो सर्जरी की नौबत आ सकती थी। उपाध्याय ने इस बारे में बर्गर कंपनी को भी सोशल मीडिया पर जानकारी दी है और कंपनी ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। फिलहाल वे इलाज ले रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए ही उपाध्या ने तमाम जानकारी दी है। उनका कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन होना जरूरी है। वे मूल रूप से जयपुर के रहने वाले हैं, लेकिन शोज के सिलसिले में अक्सर अन्य शहरों में ट्रेवल करते हैं।