‘बैटलग्राउंड’ के मंच पर हुई जोरदार भिड़ंत, इस एक कंटेस्टेंट की एंट्री ने बदली पूरी कहानी, अब होगा धमाका…

Last Updated:April 26, 2025, 12:16 IST
Battelground: रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ अब कंट्रोवर्सी का अखाड़ा बन चुका है. आसिम रियाज की शो से छुट्टी के बाद अब बॉक्सर नीरज गोयत की एंट्री हुई है, जिनकी रजत दलाल से टक्कर ने माहौल गरमा दिया है. जुबानी जंग से ल…और पढ़ें
नीरज गोयत की धमाकेदार एंट्री…(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
नीरज गोयत की एंट्री से शो में नया ट्विस्ट आया.नीरज और रजत दलाल के बीच जुबानी जंग हुई.शो में अब फिटनेस से ज्यादा ईगो वॉर्स दिख रहे हैं.
नई दिल्ली : अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाला फिटनेस रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ एक बार फिर लाइमलाइट में है, लेकिन इस बार वजह है शो की तेजी से बदलती पॉवर डाइनैमिक्स और ऑन-स्क्रीन भिड़ंत. जिस शो को फिटनेस और चैलेंज बेस्ड ड्रामा के लिए प्रमोट किया गया था, वो अब सीधे-सीधे पावरप्ले और ईगो वॉर्स का अखाड़ा बन चुका है.
आसिम रियाज के अचानक शो से बाहर होने की खबर ने पहले ही हलचल मचाई थी और अब उनकी जगह ली है एक और फाइटर ने- बॉक्सर और बिग बॉस ओटीटी 3 के चर्चित कंटेस्टेंट नीरज गोयत ने.
तूफानी अंदाज में एंट्री
नीरज की एंट्री किसी ग्रैंड वेलकम जैसी नहीं बल्कि तूफानी अंदाज में हुई- शो के लेटेस्ट प्रोमो में जैसे ही वो स्टेज पर आते हैं, पुराने दुश्मन रजत दलाल से जुबानी जंग छिड़ जाती है. रजत के ‘थप्पड़ में बेहोश कर दूंगा’ जैसे बयान पर नीरज भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने पलटकर धमकी दी, ‘आपका भूत भी उतार दूंगा, और जीभ से फर्श चटवा दूंगा.’
हाथापाई की नौबत तक पहुंच चुका ये झगड़ा शो को और भी हाई-ऑक्टेन बना रहा है. अभिषेक मल्हान और रुबीना दिलैक जैसे टीम लीडर्स के बीच भी टेंशन साफ दिख रहा है. शो का माहौल अब ऐसा बन गया है कि लगता है यहां फिटनेस से ज्यादा खुद की पोजीशन और इगो को फिट रखना जरूरी हो गया है.