कंधे पर बैग टांगकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने पूछा- कौन हो तुम? सच जान अफसरों में मचा हड़कंप

झालावाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले से एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को रास्ते में एक भोले-भाले शक्ल का युवक दिखा, जो कंधे पर बैग टांगे जा रहा था. तभी पुलिस ने उससे पूछताछ करते हुए उसके बैग की तलाशी ली. बैग में पुलिस को जो मिला उसे देख हर किसी के होश उड़ गए और बिना देरी किए उस युवक को गिरफतार कर पूछताछ में जुट गई है. आइए जानते आखिर क्या हैं पूरा मामला.
दरअसल, झालरापाटन सदर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 2 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है. सारे मामले मे पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सभी थाना अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.
ट्रेन में रिजर्वेशन कराकर युवक खेलता था लूडो, आए-दिन करता था सफर, GRP ने पकड़ा तो खुला राज
बैग टांगे घूम रहा था युवक पुलिस ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना पुलिस इलाके के रायपुर रोड पर पुलिस गश्त कर रही थी. इसी दौरान रायपुर की ओर से एक संदिग्ध युवक बैग टांगे आता दिखाई दिया. पुलिस को देखकर अचानक युवक ने भागने की कोशिश की. युवक को भागते देख पुलिस की टीम ने सतर्कता दिखाते हुए उसे तुरंत रोक लिया.
ट्रेन में गंदे कपड़े पहनकर 2 युवक करते थे सफर, झट-फट कमाते थे लाखों, तरीका जान दंग रह गई पुलिस
पूछताछ में सामने आया चौंकाने वाला सचजिसके बाद में जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की साथ ही उसके बैग की तलाशी ली. तभी बैग के अंदर से पुलिस को 2 किलो 30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ. तस्कर युवक की पहचान साजिद उर्फ सद्दाम के रूप में हुई है, जो झालरापाटन के ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला है. अब पुलिस गिरफ्तार तस्कर युवक से उसके नेटवर्क के बारे में पूछताछ में जुटी हुई है.
Tags: Jhalawar news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 23:23 IST