‘AAP’ Did Survey, Launched Membership Campaign – ‘आप’ने किया सर्वे,चलाया सदस्यता अभियान

हल करवाई गंदगी की समस्या
जयपुर । आम आदमी पार्टी ने झोटवाड़ा के बोरिंग रोड पर जनता की समस्याओं पर सर्वे किया और सदस्यता अभियान चलाया । जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि वार्ड 30 अध्यक्ष राशिद हसन और महिला शक्ति ग्रामीण वरिष्ठ उपाध्यक्ष रेणुका शर्मा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान व जनता की समस्याओं पर सर्वे किया गया, जिसमें लोगों ने क्षेत्र में टूटी सड़कें, गंदगी कचरे आदि की समस्या बताई, जिसमें गुजरने वाले लोगों को परेशानी होती है और क्षेत्र में मच्छर बीमारियां बढ़ती है। इस पर वार्ड अध्यक्ष राशिद हसन ने मौके पर ही क्षेत्र के पार्षद शरीफ मनिहार और नगर निगम से संपर्क किया व खुद की निगरानी में सफाई करवाई । इस दौरान महिला अध्यक्ष रेखा गुलाटी को अध्यक्षता में महिला सदस्यों ने झोटवाड़ा थानाधिकारी व पुलिसकर्मियों को राखी भी बांधी। सर्वे सदस्यता अभियान के दौरान महिला सह संभाग प्रभारी अंजना शर्मा, महिला अध्यक्ष रेखा गुलाटी, शहर उपाध्यक्ष रईसा पठान, वार्ड 30 अध्यक्ष राशिद हसन, महिला ग्रामीण उपाध्यक्ष रेणुका शर्मा, लालचंदपुरा अध्यक्ष विकास आर्य, झोटवाड़ा विधानसभा उपसचिव विकास दुआ, वार्ड 44 अध्यक्ष अवतार सिंह, वार्ड 43 अध्यक्ष जयमनी प्रसाद, महिला उपसचिव रश्मि रावत, वार्ड 19 सचिव हिमांशु शर्मा, दीपा मंडल, राजकुमार गुप्ता, विमलेश कौशिक, सोनू मिश्रा, नबील, मो. फैज, मो. तारिक, दानिश, डॉ. जहूर अंसारीए, औसफ अहमद,,बुंदु खान, मोबिन सजाऊदीन, आदि मौजूद थे ।