Entertainment
कान्स फिल्म फेस्टिवल में छाईं आस्था शाह, 1 बीमारी के चलते मिला मौका, स्टाइल से जीत रहीं सबका दिल
01
नई दिल्ली: ‘विटिलिगो’ से पीड़ित आस्था शाह एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, जो बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता फैला रही हैं. उन्होंने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में गर्व के साथ खुद को बयां किया. उन्होंने एक बातचीत में कहा, ‘सालों तक, मैं अपने विटिलिगो के चलते सुंदर महसूस करने में परेशानी महसूस कर रही थी. आज, मैं कान्स में रेड कार्पेट पर अपने विटिलिगो के बावजूद चली. मैं हर किसी को यह दिखाना चाहती हूं कि सुंदरता सभी शेड्स और पैटर्न में आती है.’ (फोटो साभार: Instagram@aasthashah97)