Abdu Rozik’s salary for Bollywood debut in Salman Khan film | सलमान खान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे अब्दु रोजिक, जानें कितनी फीस ले रहे हैं छोटे भाईजान
Published: Dec 26, 2022 05:43:37 pm
बिग बॉस सीजन 16 में एक बार फिर छोटे भाईजान यानी अब्दु रोजिक की एंट्री हो चुकी है। उन्हें इस शो में फैंस और घरवालों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं अब अब्दु से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दु रोजिक अब सलमान खान के साथ बिग बॉस के अलावा एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं।
Abdu Rozik’s salary for Bollywood debut in Salman Khan film
छोटे पर्दे पर सबसे विवादास्पद लेकिन समान रूप से पसंद किए जाने वाले शो में से एक ‘बिग बॉस’ है। इस साल का ‘बिग बॉस सीजन 16’ का एपिसोड कुछ खास वजहों से चर्चा में रहा। तजाकिस्तान के अब्दु रोजिक ‘बिग बॉस हिंदी’ के सोलहवें सीजन में सबसे चर्चित चेहरों में से एक थे। इसलिए उनके शो से बाहर होने के बाद फैन्स काफी मायूस थे। अब्दु को ‘बिग बॉस’ के घर में वापस लाने की मांग हो रही थी। जिसके बाद, एक बार फिर छोटे भाईजान यानी अब्दु रोजिक की एंट्री हो चुकी है। वहीं अब अब्दु के फैन्स के लिए एक और खुशखबरी है। जल्द ही वह बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।