अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर ने मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में बिखेरा जलवा.

Last Updated:April 08, 2025, 08:11 IST
Abhishek Bachchan Nimrat Kaur Viral Video: मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग कर लाइमलाइट बटोरी. सारा अली खान और इब्राहिम अली खान ने भी फैशन गोल्स दिए.
अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @विरल भयानी)
हाइलाइट्स
अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर ने ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग की.मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में सारा और इब्राहिम ने फैशन गोल्स दिए.राजकुमार राव, कृति सेनन समेत कई सेलेब्स पार्टी में दिखे.
मुंबई. सोमवार की रात मुंबई में मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में बॉलीवुड के सितारों ने ग्लैमर और स्टाइल का जलवा बिखेरा. लेकिन अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर ने लाइमलाइट बटोर ली. दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे. अभिषेक और निम्रत ने ‘दसवीं’ में साथ काम किया था, दोनों की जोड़ी और अदाकारी को खूब सराहा गया. इसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा भी शुरू हुईं. जब अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के ब्रेकअप की अफवाहें, थी, तो निम्रत को इसका जिम्मेदार बताने की अफवाहें उड़ीं.
मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में, अभिषेक बच्चन काले रंग की कैमो-टेक्सचर्ड बॉम्बर जैकेट और ढीले काले पैंट्स में बेहद डैपर लुक में दिखे. वहीं, निम्रत कौर ने भी मोनोक्रोम ऑफ-शोल्डर आउटफिट में ग्लैमर का तड़का लगाया. सफेद फोल्ड-ओवर नेकलाइन ने काले बेस के साथ खूबसूरत कंट्रास्ट बनाया, जिससे आउटफिट को एक एलीगेंट लुक मिला.