तलाक की अफवाहों के बीच अभिषेक बच्चन हुए इमोशनल, ऐश्वर्या राय पर तोड़ी चुप्पी- ‘मैं जानता हूं कि…’
नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें बीते कुछ महीनों से सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि, दोनों में से किसी भी स्टार ने साफतौर पर इसका खंडन नहीं किया, लेकिन अपनी बातों और व्यवहार से जता दिया कि ये अफवाहें बेबुनियाद हैं. ऐसा ही कुछ अभिषेक के ताजा बयान से जाहिर हुआ, जब उन्होंने ऐश्वर्या राय का एक खास वजह से शुक्रिया अदा किया.
अभिषेक बच्चन ने खुद को खुशकिस्मत बताते हुए कहा कि वे जब काम के सिलसिले में बाहर होते हैं, तो पत्नी उनकी बेटी का पूरा ख्याल रखती हैं. उन्होंने इसके लिए ऐश्वर्या राय का आभार जताया. दिग्गज एक्टर ने ‘द हिंदू’ को दिए इंटरव्यू में कुछ इमोशनल बातें कहीं. वे बोले, ‘मैं लकी हूं. मुझे फिल्में बनाने के लिए घर से निकलना पड़ता है, लेकिन मैं जानता हूं कि ऐश्वर्या घर पर आराध्या के साथ हैं और मैं इसके लिए उनका शुक्रगुजार हूं, लेकिन मुझे पता है कि बच्चे चीजों को इस तरह नहीं देखते.’
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की तलाक की अफवाहें बेबुनियाद हैं.
अभिषेक बच्चन ने पैरेंटिंग पर की बातअभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि पैरेंटिंग एक आशीर्वाद है और यह एक फुलटाइम जॉब है, खासकर जब पिता की बात होती है, तो यह और मुश्किल होता है, क्योंकि वे काम करते रहते हैं. पिता वह सबकुछ करते हैं, जिससे परिवार की सभी जरूरतें पूरी हों, लेकिन वे यह सब चुपचाप करते हैं. वे स्पॉटलाइट में नहीं रहते, मगर कई बच्चे उसे देख नहीं पाते. हालांकि, जब वे बड़े होते हैं, तो उन्हें पिता के योगदान का एहसास होता है.
अभिषेक बच्चन ने बचपन को किया यादअभिषेक बच्चन ने फिर अपने बचपन के दिनों को याद किया. उन्होंने बताया कि वे हफ्तों पिता से नहीं मिल पाते थे. मम्मी-पापा का कमरा और अभिषेक के कमरे के दरमियान दरवाजे हमेशा खुले रहते थे, फिर भी बिग बी तब घर पहुंचते थे, जब बच्चे सो चुके होते थे और उनके उठने से पहले निकल जाते थे, हालांकि वे अभिषेक की जिंदगी के खास लम्हों में हमेशा मौजूद रहे.
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 22:29 IST