Abhishek Bachchan ने Aishwarya Rai को दिया सरप्राइज! तलाक की अटकलों के बीच बच्चन फैमिली में आई खुशियों की बहार
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय की शादी को 17 साल हो चुके हैं. कपल को एक बेटी आराध्या है जो अक्सर अपनी मॉम ऐश संग देखी जाती हैं. बीते कुछ दिनों से ऐश-अभिषेक की जोड़ी को लेकर फैंस परेशान थे. अटकलें लगाई जा रही थीं कपल एक दूसरे से तलाक लेना चाहता है. ये अटकलें तब शुरू जब अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक तलाक के पोस्ट को लाइक किया. हालांकि, अब लगता है कि ऐश-अभिषेक की शादीशुदा लाइफ में ऐसा कुछ नहीं जैसा की लोग अनुमान लगा रहे थे. उनकी लाइफ सही चल रही है. इस बात का सबूत खुद अभिषेक बच्चन ही दे रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभिषेक ने अपने कार कलेक्शन में एक और चमचमाती लग्जरी कार का स्वागत किया है. बच्चन फैमिली में आई नई कार का कनेक्शन लाडली बहू ऐश्वर्या राय बच्चन से हैं.
‘ईटाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार,अभिषेक बच्चन ने एक नई कार खरीदा है. बीती रात अभिषेक अपने भांजे अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान के बेटी सुहाना खान को अपनी कार में बिठा कर उन्हें डिनर डेट पर ले गए थे. सुहाना-अगस्त्य अभिषेक की नई कार में सैर कर बेहद खुश थे.
अभिषेक की नई कार को लेकर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया है कि अभिषेक ने अपनी नई कार में अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय का पसंदीदा नंबर प्लेट लेकर उन्हें सरप्राइज दिया है. इसी के साथ अभिषेक ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया है, जो उन्हें और ऐश को लेकर लगाई जा रही थीं.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर योगेन शाह इंस्टा पोस्ट
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि अभिषेक बच्चन की नई कार ब्लैक कलर की है. इसके नंबर के आखिरी चार अंक 5050 हैं जो ऐश्वर्या का फेवरेट नंबर है. बता दें कि अभिषेक की कार का नंबर इससे पहले उनकी और ऐश्वर्या की व्हाइट कलर की ‘मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास’ थी जो अब बिक चुकी है. इसके अलावा, अभिषेक का जन्मदिन भी 5 फरवरी को है. इसलिए, यह स्पष्ट नहीं है कि यह ऐश्वर्या का पसंदीदा नंबर है या बच्चन का सिग्नेचर नंबर.
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि जब ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट थीं तब उन्हें 5050 नंबर प्लेट वाली कार में अस्पताल ले जाया गया था. वहीं आराध्या बच्चन को जन्म देने के बाद भी ऐश को इसी नंबर वाली प्लेट के साथ घर लाया गया था.
बता दें कि इन खबरों पर अभी भी बच्चन फैमिली की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है. अभिषेक ने वाकई में ऐश्वर्या का फेवरेट नंबर लिया है या नहीं. इस बारे में भी कोई पक्का सबूत नहीं है. हालांकि नई कार में अभिषेक को ऐश संग नहीं देखे जाने पर भी नेटिजन्स सवाल उठा रहे हैं.
Tags: Abhishek bachchan, Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan
FIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 16:46 IST