Civil Aviation Department Of Rajasthan – राजस्थान की सरकार घिरी आर्थिक संकट—नहीं होगी नए जेट प्लेन की खरीद—पुराने विमान की कराएगी मरम्मत

किंग एयर बी—200 की मरम्मत के बाद लेंगे उपयोग में
किंग एयर सी—90 व अगस्ता हेलीकॉप्टर को बेचा जाएगा नीलामी के जरिए
मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुआ निर्णय

जयपुर।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई एक बैठक में राज्य के हवाई बेडे को और ज्यादा चुस्त दुरुस्त करने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में मुख्य सचिव ने नागरिक उडडयन विभाग के अफसरों को किंग बी—200 वायुयान की मरम्मत करा कर फिर से उपयोग में लेने और किंग एयर सी—90 और अगस्ता हेलीकॉप्टर को नीलाम करने के लिए प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजने का निर्णय हुआ।
मुख्य सचिव आर्य ने अधिकारियों से दोनों राजकीय वायुयान एवं अगस्ता हेलीकाॅप्टर की वर्तमान स्थिति, भविष्य में उपयोग की संभावना पर आला अफसरों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में तय हुआ कि वायुयान किंग-200 की मरम्मत कराकर इसे फिर से उपयोग में लिया जा सकता है। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुनः कार्य योग्य बनाकर लीज पर देने के लिए प्रस्ताव तैयार करें।
उन्होंने कहा कि जरूरत होने पर इसका राज्य सरकार भी उपयोग कर सकेगी। बैठक में किंग एयर सी-90 एवं अगस्ता हेलीकाॅप्टर को नीलामी के जरिए बेचने पर सहमति बनी। इसके लिए मुख्य सचिव ने दोनों विमान को रिवर्ज प्राइस से प्लस—माइनस दर पर टेंडर आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
हांलाकि अगस्ता हेलीकॉप्टर की नीलामी के लिए कई बार प्रयास किए जा चुके हैं। लेकिन कोई भी दस साल में कबाड़ में बदल चुके इस हेलीकॉप्टर को खरीदने के लिए तैयार नहीं है। अब सरकार फिर से इस हेलीकॉप्टर को नीलाम करने की योजना बना रही है।
किंग बी—200 और अगस्ता हेलीकॉप्टरों के साथ राज्य के दो मुख्यमंत्रियों की यात्रा के समय दुघाटनाएं जुडी हुई हैं। विभाग के अधिकारियों के अनुसार 2007 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा के दौरान किंग बी—200 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं 2011 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक जन सभा में ले जाते समय अगस्ता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हांलाकि किंग बी—200 को हादसे के बाद मरम्मत करा कर काम में लिया जाता रहा। लेकिन अगस्ता हेलीकॉप्टर 2011 से ही स्टेट हेंगर पर खडा है।