अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ को दर्शकों का प्यार मिल रहा है.

Last Updated:March 18, 2025, 00:05 IST
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘बी हैप्पी’ को दर्शकों से अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. उन्होंने रेमो डिसूजा की तारीफ की. अभिषेक ने ताशकंद फिल्म फेस्टिवल में ‘घूमर’ फिल्म में क्रिकेट कोच की भूमिका निभाई.
अभिषेक ‘बी हैप्पी’ में नजर आ रहे हैं. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: एक्टर अभिषेक बच्चन की ताजा रिलीज फिल्म ‘बी हैप्पी’ को दर्शक पसंद कर रहे हैं और इसे काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. अभिषेक बच्चन ने कोरियोग्राफर-निर्देशक रेमो डिसूजा की तारीफ की और अनोखी कहानी में उन्हें शामिल करने के लिए धन्यवाद भी दिया. अभिषेक बच्चन हाल में उज्बेकिस्तान में आयोजित ताशकंद फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. उनकी फिल्म ‘घूमर’ फेस्टिवल में दिखाई गई. फिल्म में एक्टर ने एक क्रिकेट कोच की भूमिका निभाई है.
पिता-पुत्री के रिश्ते को खास अंदाज में पेश करती उनकी फिल्म ‘बी हैप्पी’ को दर्शक पसंद कर रहे हैं. अभिषेक फिल्म में शिव के किरदार में हैं, जो अकेला पिता या सिंगल पेरेंट्स है और अपनी बेटी के साथ जीवन के उतार-चढ़ाव भरे सफर को पूरा करता है. फिल्म में कॉमेडी, विचार, एक शानदार मैसेज के साथ कई पुट को शामिल किया गया है.
नई और दिलचस्प है ‘बी हैप्पी’अभिषेक ने बताया, ‘मैंने इसका भरपूर आनंद लिया. मुझे पूरे परिवार के बीच का रिश्ता पसंद आया. खासकर शिव और धारा के बीच. मुझे यह बात पसंद आई कि रेमो एक ऐसी कहानी सुनाना चाहते थे जो उनकी पिछली फिल्मों से बहुत अलग हो और यह ‘बी हैप्पी’ के साथ सार्थक भी हो गई. रेमो कुछ इमोशनल और नया करना चाहते थे. मुझे यह बात पसंद आई कि यह सामान्य तौर पर एक गंभीर कहानी से सजी उत्साहित करने वाली फिल्म है. रेमो बच्चों के जीवन में एक पिता के योगदान को दिखाने की कोशिश कर रहे थे और मुझे इसका वह पहलू पसंद आया. मुझे लगा कि यह नया और दिलचस्प है.’
माझी मुंबई के मालिक हैं अभिषेकअभिषेक ने पिछले महीने मुंबई के ठाणे इलाके में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के चल रहे सीजन में माझी मुंबई और फाल्कन राइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में अपना जन्मदिन मनाया था. अभिषेक माझी मुंबई के मालिक हैं. एक्टर के साथ स्टेडियम में उनके पिता अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे. एक्टर ने स्टेडियम में केक काटकर अपना जन्मदिन भी मनाया.
First Published :
March 18, 2025, 00:05 IST
homeentertainment
‘बी हैप्पी’ की तारीफ के बाद रेमो डिसूजा के मुरीद हुए अभिषेक बच्चन