ऐश्वर्या राय से तलाक की अटकलों के बीच अभिषेक बच्चन का पहला इंटरव्यू वायरल- ‘मुश्किल होता है जब…’
नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन इस समय अपनी निजी जिंदगी के चलते विवादों से घिरे हुए हैं. पिछले कुछ वक्त से अफवाहें हैं कि ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते पहले जैसे सामान्य नहीं रहे हैं. वे लंबे वक्त से किसी पब्लिक इवेंट में भी साथ नजर नहीं आए हैं. निम्रत कौर के साथ अभिषेक बच्चन के अफेयर की अफवाहों ने इसे बढ़ावा ही दिया. अभिषेक बच्चन ने अब तक अपनी निजी जिंदगी पर चुप्पी साधी हुई है, हालांकि तलाक की अफवाहें फैलने के बाद एक्टर ने अपने पहले इंटरव्यू में फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ में काम करने और उससे जुड़ी चैलेंज पर बात की. एक्टर का इंटरव्यू वायरल हो रहा है.
‘आई वांट टू टॉक’ के म्यूजिक लॉन्च में अभिषेक बच्चन ने शूटिंग के वक्त सीखे गए कुछ बड़े सबक शेयर किए. अभिषेक बच्चन ने मजाकिया अंदाज में अपने लुक पर कहा, ‘कभी किसी फिल्म के लिए वजन मत बढ़ाना. मेरा यकीन करें, मेरी उम्र में कुछ समय के बाद वजन कम करना बहुत मुश्किल हो जाता है.’ उन्होंने अपने किरदार में जान डालने और इसे वास्तविकता के करीब ले जाने के लिए खुद में बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है.