Rajasthan
Absconding accused arrested in paper leak case of Junior Engineer Recr | कनिष्ठ अभियंता भर्ती-2020 के पेपर लीक प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार

जयपुरPublished: Jan 06, 2024 06:23:12 pm
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
कनिष्ठ अभियंता भर्ती-2020 के पेपर लीक प्रकरण में फरार आरोपी गिरफ्तार
जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शनिवार को कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 के पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एटीएस एवं एसओजी के एडीजी वी.के सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर 2020 को आयोजित कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 का पेपर परीक्षा पूर्व लीक करने के संबंध में सांगानेर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। मामले की जांच एसओजी कर रही थी। एसओजी टीम ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी भोजपुरा कलां जोबनेर निवासी यशपाल चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।