ACB की कार्रवाई:घरेलू पानी के कनेक्शन के लिए 30 हजार रु. घूस ली,AEN एवं UDC रंगे हाथ गिरफ्तार
निराला समाज जयपुर।
एसीबी ने बुधवार को घरेलू कनेक्शन की एवज में 50 हजार की रिश्वत लेने वाले पीएचईडी के एईएन व यूडीसी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एईएन बृज किशोर डेनवाल शिव नगर सोड़ाला व यूडीसी सुरेश कुमार राय कॉलोनी हसनपुरा में रहते हैं। एसीबी के डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि पीड़ित को पानी का घरेलू कनेक्शन लेना था। इसके लिए पीएचईडी के सिविल लाइंस कार्यालय के एईएन बृज किशोर व यूडीसी सुरेश शर्मा 60 हजार रुपए मांगकर परेशान कर रहे हैं। 50 हजार में सौदा तय हुआ और 20 हजार रुपए पहले ले चुके हैं।
एईएन के घर से 11 लाख व 4 भूखंडों के दस्तावेज मिले
एएसपी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को पीछा शुरू किया। आरोपियों ने पीड़ित को कार्यालय आने से मना कर दिया और हाईकोर्ट के गेट नंबर 5 के पास बुलाया। सुरेश बाइक लेकर पहुंचा और जैसे ही 30 हजार रुपए लिए एसीबी ने दबोच लिया। इसके बाद सुरेश ने एईएन बृज किशोर को फोन लगाकर रिश्वत लेने की बात कही। उसके बाद एसीबी ने ऑफिस से बृज किशोर को भी पकड़ लिया। एसीबी ने दोनों के घर पर भी सर्च की। इस दौरान एईएन बृज किशोर के घर 10.99 लाख रुपए और 4 भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं। ये दस्तावेज परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम से हैं।