Accident News : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे, 12 लोग हुए घायल
रिपोर्ट: आशीष कुमार शर्मा
दौसा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा जिले में दो अलग-अलग जगह सड़क हादसे हुए और दोनों ही जगह कारें पलटी खा गई. इन हादसो में कुल 12 लोग घायल हुए है. दोनों ही दुर्घटना बांदीकुई थाना क्षेत्र में हुई है.
पहला हादसा उस समय हुआ जब मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करके कार सवार लोग दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार बांदीकुई थानां क्षेत्र में पलटी खा गई इस हादसे में कार सवार 5 लोग घायल हुए. वहीं दूसरा हादसा भी बांदीकुई थाना क्षेत्र में हुआ जहां मथुरा से दिल्ली होते हुए एक कार जयपुर जा रही थी. इसी दौरान कार पलटी खा गई. इस हादसे में कार सवार 7 लोग घायल हो गए. दोनों हादसों में घायल हुए कुल 12 लोगों को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है.
आपके शहर से (दौसा)
जयपुर जा रही कार में वर्सिल पुत्र प्रतीक, प्राची पुत्री प्रतिक, प्रतुलराम पुत्र रजनीश, नेहा पत्नी प्रतुलराम, शिखा पत्नी प्रतीक, वर्षित पुत्र प्रतुल राम, प्रतीक पुत्र रजनीश निवासी दीप नगर, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला, जयपुर के रहने वाले थे. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया. दिल्ली की तरफ जा रही कार में सवार 5 लोगों को चोटें आई है. जिनमें पूजा पत्नी शंकर उम्र 27 वर्ष और पियूष गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता उम्र 18 वर्ष को दौसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों ही हादसे के कारणों की जांच बांदीकुई थाना पुलिस कर रही है. बांदीकुई थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त कारों को जप्त कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dausa news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 09, 2023, 14:58 IST