Rajasthan
Accident on express highway, eleven people were on car | दूल्हा-दुल्हन के स्वागत के लिए पकवान बन रहे थे, लेकिन एक के बाद एक लाशें आने लगी गांव में, नए कपल समेत 11 लोग सवार थे कार में, चिथड़े हो गए
जयपुरPublished: Mar 15, 2023 01:04:41 pm
सिर्फ रोने और चीखने की आवाजें आ रही हैं और वह भी लाशों के आगमन के साथ…..। मंजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है।
Demo Pic
जयपुर
मामूली सी गलती ने लाशों के ढेर लगा दिए। देखते ही देखते पांच लोगों की लाशें सड़क पर फैल गई। लाशें के टुकड़े गाड़ी में फंस गए जिन्हें गाड़ी से जैसे तैसे निकाला गया। मौत का यह मंजर देखकर लोगों का दिल दहल गया। हादसा उत्तर प्रदेश में हुआ लेकिन हादसे में जिन लोगों की मौत हुई वे राजस्थान के चूरू जिले के रहने वाले थे। घर में शादी थी और आज दूल्हा और दुल्हन का स्वागत किया जाना था। लेकिन अब गांव में मातम पसरा हुआ है। सिर्फ रोने और चीखने की आवाजें आ रही हैं और वह भी लाशों के आगमन के साथ…..। मंजर रौंगटे खड़े कर देने वाला है।