Rajasthan
Accident : school bus crushes 3 year old child in jaipur daulatpura | स्कूल बस ने 3 साल के मासूम को कुचला, दो बहनों के इकलौते भाई की लापरवाही से गई जान
जयपुरPublished: Dec 14, 2023 02:57:16 pm
जयपुर के दौलतपुरा थाना इलाके के बगवाड़ा गांव का मामला, दो बहनों को लेने आई थी स्कूल बस, खेलते-खेलते बाहर आया मासूम, ड्राइवर से बातें कर रहे पिता को नहीं रहा ध्यान, आगे के टायर के नीचे कुचलने से मौके पर ही मौत
जयपुर में एक निजी स्कूल की बस ने गुरुवार सुबह एक तीन साल के मासूम कुचल दिया। मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दौलतपुरा थाना इलाके स्थित बगवाड़ा गांव में हुई। घटना के बाद मौके पर पहुंची दौलतपुरा थाना पुलिस ने शव को कांवटिया अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।