Accused officer alerted after taking 90 thousand, case registered | हिण्डौन में कार्रवाई करने पहुंची एसीबी, टीम को पहचान गए कारिंदे… बच कर भागे
जयपुरPublished: Jan 03, 2023 01:03:45 am
बिजली कनेक्शन के मांगे दो लाख, 90 हजार लेने के बाद सतर्क हुआ आरोपित अधिकारी, मामला दर्ज

हिण्डौन में कार्रवाई करने पहुंची एसीबी, टीम को पहचान गए कारिंदे… बच कर भागे
ओमप्रकाश शर्मा जयपुर /करौली। जयपुर डिस्कॉम में विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। कनेक्शन देने और एस्टीमेट कम करने के बदले हिंडौन में सहायक अभियंता ने दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी। 90 हजार रुपए देने के बाद आवेदक ने सहायक अभियंता की शिकायत एसीबी में कर दी। हिंडौन के डिस्कॉम दफ्तर में करीब चार माह में ही एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई थी। एसीबी टीम के जाने—पहचाने चेहरों को हिंडौन में देख बिजली कर्मचारी सतर्क हो गए और उन्होंने सहायक अभियंता को सावचेत कर दिया। हल्ला मचते ही रिश्वत लेने पहुंचा सहायक अभियंता एसीबी को गच्चा देकर भाग गया।