Rajasthan
Acharya Saurabh Sagar Jaipur Mangal Pravesh | 29 साल में पहली बार आचार्य सौरभ सागर का जयपुर में मंगल प्रवेश, श्रद्धा—भक्ति का उमड़ा सैलाब
जयपुरPublished: Jun 25, 2023 12:06:30 pm
Acharya Saurabh Sagar: आचार्य पुष्पदंत सागर के शिष्य आचार्य सौरभ सागर का 29 वर्षों की तपस्याकाल में पहली बार चातुर्मास को लेकर मंगल प्रवेश हुआ।
29 साल में पहली बार आचार्य सौरभ सागर का जयपुर में मंगल प्रवेश, श्रद्धा—भक्ति का उमड़ा सैलाब
जयपुर। आचार्य पुष्पदंत सागर के शिष्य आचार्य सौरभ सागर का 29 वर्षों की तपस्याकाल में पहली बार चातुर्मास को लेकर मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य ने रविवार सुबह मोहनबाड़ी दिगम्बर जैन मंदिर से विहार कर हवामहल, बड़ी चौपड़ पहुंचे, यहां सकल जैन समाज जयपुर आचार्य की अगवानी की। इसके बाद आचार्य ने शोभायात्रा के साथ मंगल प्रवेश जुलूस शुरू किया।