Rajasthan

JEE Main में हासिल की नंबर-1 रैंक, फिर IIT बॉम्बे का प्लेसमेंट छोड़ बने एंटप्रेन्योर, खड़ी की करोड़ों की कंपनी

JEE Success Story : आईआईटी से बीटेक करने के जुनून के पीछे शानदार सैलरी वाली नौकरी का ख्वाब होता है. सबसे पहले तो आईआईटी में एडमिशन मिलना ही कठिन होता है. इसके बाद करोड़ों के सैलरी पैकेज पर प्लेसमेंट मिलना अपने आप में एक चुनौती है. हर कोई कैंपस प्लेसमेंट का अवसर चाहता है. लेकिन कुछ जुनूनी लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपना लक्ष्य पहले से ही तय करके रखते हैं और प्लेसमेंट ड्राइव में ही नहीं शामिल होते. ऐसे ही एक शख्स कल्पित वीरवाल की कहानी आपके लिए लेकर आए हैं. जिन्होंने जेईई मेन में ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की. फिर आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई पूरी की, लेकिन अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्लेसमेंट छोड़ दिया.

राजस्थान के रहने वाले कल्पित वीरवाल ने जेईई मेन 2017 में 360 में से 360 स्कोर के साथ ऑल इंडिया नंबर-1 रैंक हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने देश के नंबर-1 आईआईटी – आईआईटी बॉम्बे में बीटेक कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग ब्रांच में एडमिशन लिया. उन्होंने यहां 2017 से 2021 तक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.

छोड़ दिया आईआईटी बॉम्बे का प्लेसमेंट

आईआईटी में पढ़ाई करने वाला प्रत्येक स्टूडेंट प्लेसमेंट राउंड का इंतजार करता है. लेकिन कल्पित वीरवाल आईआईटी बॉम्बे के प्लेसमेंट में शामिल ही नहीं हुए. आईआईटी में दाखिला लेने से पहले ही उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू करने का लक्ष्य तय कर लिया था. इसलिए जब प्लेसमेंट शुरू होने वाले थे तो उन्होंने लिंक्डइन पर लिखा था कि वह इसमें नहीं बैठेंगे.

शुरू की अपनी एजुटेक कंपनी

कल्पित ने अपने एक पोस्ट में लिखा कि वह राष्ट्र निर्माण करना चाहते थे. इसके लिए देश में रोजगार पैदा करना चाहते थे. उन्होंने साल 2019 में अपनी ऑनलाइन एजुटेक कंपनी AcadBoost Technologies शुरू की. उन्होंने आगे लिखा था कि वह भगवान की कृपा और आपके समर्थन से 30 से अधिक लोगों को रोजगार देते हैं. आज हम 60 हजार से अधिक स्कूल-कॉलेज0 के छात्रों व शिक्षकों को सशक्त बनाने में सक्षम हैं.

कल्पित वीरवाल की उपलब्धियां

कल्पित वीरवाल के नाम जेईई मेन टॉपर बनने से लेकर जूनियर साइंस ओलंपियाड में में नंबर-1 रैंक हासिल करने तक कई उपलब्धियां हैं. उनकी लिंक्डइन प्रोफाइन के अनुसार उन्होंने नेयानल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप, इंडियन नेशनल एस्ट्रोनॉमी ओलंपियाड क्लियर किया है. वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. जिस पर लाखों फॉलोवर हैं.

ये भी पढ़ें 

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस्ड परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं? एक मौका चूक जाने पर ना हों निराश

Tina Dabi IAS: यूपीएससी टॉपर टीना डाबी को मिली नई जिम्मेदारी, IAS अफसर बनना है तो नोट करें उनके खास टिप्स

Tags: IIT Bombay, JEE Main Exam, Jee main result, Job and career, Success Story

FIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 06:48 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj