Health
Acronym is helpful in remembering, tricks of memory improvement | याद रखने में सहायक ‘एक्रोनिम’
जयपुरPublished: Apr 04, 2023 10:52:39 am
शब्दों का संक्षेप रूप आपकी याद रखने की क्षमता को बढ़ा सकता है। इससे आपको नोट्स दोहराने में अधिक समय नहीं लगता।
याद रखने में सहायक ‘एक्रोनिम’
एक्रोनिम का अर्थ शब्द संक्षेपण से है। यदि आपको किसी भी विषय के विविध बिंदु याद रखने में परेशानी का अनुभव होता है तो उन सभी बिंदुओं के शुरुआती लैटर्स आपकी मदद कर सकते हैं। जैसे भारत में पाई जाने वाली पांच तरह की मिट्टी-एलुवियल, रेड, माउंटेन, ब्लैक और डेजर्ट को आप MR BAD से याद रख सकते हैं। एक्रोनिम्स का इस्तेमाल किसी भी विषय की जानकारी को याद रखने में हो सकता है।