मुंबई पर बैंगलोर की जीत के बाद कप्तान पर एक्शन, BCCI ने क्यों लगाया जुर्माना

Last Updated:April 08, 2025, 11:15 IST
आरसीबी ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस को हराकर तीसरी जीत दर्ज की. कप्तान रजत पाटीदार पर धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख का जुर्माना लगा. इस मुकाबले में पाटीदार ने 64 रन की ंपारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान द…और पढ़ें
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार पर लगा 12 लाख का जुर्माना
हाइलाइट्स
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराया.कप्तान रजत पाटीदार पर 12 लाख का जुर्माना.पाटीदार ने 64 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच जीता.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होम टीम के खिलाफ एक हाई-स्कोरिंग मुकाबले में टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 221/5 रन बनाए. जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. मैच में भले ही आरसीबी को जीत मिली लेकिन कप्तान पर बीसीसीआई ने एक्शन लेते हुए उनके ऊपर 12 लाख का जुर्माना लगा दिया.
मुंबई इंडियन के खिलाफ मैच में धीमी गति की वजह से कप्तान रजत पाटीदार पर बीसीसीआई ने 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आईपीएल ने मंगलवार को एक बयान में कहा, “यह इस सीजन में पहली बार उनको इस गलती का दोषी पाया गया है. आईपीएल के आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनको न्यूनतम ओवर गति अपराधों का दोषी पाया गया. इसी गलती की वजह से पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.”
आरसीबी ने इस सीजन में अपने पहले आईपीएल खिताब की ओर बढ़ते हुए मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शानदार शुरुआत की है. उनकी एकमात्र हार अब तक पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ घर पर हुई है. पाटीदार ने मुंबई के खिलाफ मुकाबले में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई. 32 गेंद पर उन्होंने 64 रन बनाए. जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.
मैच के बाद कप्तान पाटीदार ने कहा, “सच कहूं तो, यह पुरस्कार गेंदबाजी आक्रमण को जाता है क्योंकि इस मैदान पर बल्लेबाजों को रोकना आसान नहीं है. इसका श्रेय उन्हें जाता है. जिस तरह से तेज गेंदबाजों ने अपनी योजनाओं को अंजाम दिया, वह शानदार था.”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 08, 2025, 11:15 IST
homecricket
मुंबई पर बैंगलोर की जीत के बाद कप्तान पर एक्शन, BCCI ने क्यों लगाया जुर्माना