Rajasthan
Action regarding silicosis, camps being organized in mines area | सिलिकोसिस को लेकर एक्शन, माइंस एरिया में लग रहे शिविर
जयपुरPublished: Jan 21, 2023 07:00:58 pm
राज्य का माइंस विभाग सिलिकोसिस को लेकर एक्शन मोड में आ गया है।

सिलिकोसिस को लेकर एक्शन, माइंस एरिया में लग रहे शिविर
राज्य का माइंस विभाग सिलिकोसिस को लेकर एक्शन मोड में आ गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम डॉ.सुबोध अग्रवाल ने बताया कि जनवरी में सिलिकोसिस अवेयरनेस और चिकित्सा जांच के 125 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें से अगले दस दिनों में 30 से अधिक शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के दस हजार से अधिक नागरिकों को इन शिविरों से लाभान्वित किया जा चुका है।