Rajasthan
Actor Aftab Shivdasani’s disclosure The fourth sequel of ‘Masti’ movie | एक्टर आफताब शिवदासानी का खुलासा नहीं बन रहा ‘मस्ती’ मूवी का चौथा सीक्वल

जयपुरPublished: Sep 01, 2023 12:21:09 am
बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी ने जयपुर में एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि फिलहाल ‘मस्ती’ मूवी का चौथा सीक्वल नहीं बन रहा है। हालांकि आफताब पर्दे पर फिर से ‘मस्ती’ करने की चाहत रखते हैं और दर्शकों को गुदगुदाना चाहते हैं। मगर उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होती दिख रही, क्योंकि आफताब, विवेक और रितेश की तिकड़ी को लेकर ‘मस्ती’ मूवी के चौथे सीक्वल की संभावना कम दिख रही है।
एक्टर आफताब शिवदासानी का खुलासा नहीं बन रहा ‘मस्ती’ मूवी का चौथा सीक्वल
ऐसे में आफताब कहते हैं कि हो सकता है कि उन्हें फिल्म के सीक्वल के लिए निर्देशक की कमान संभालनी पड़े। लेकिन इसके लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ सकता है। फिलहाल, उन्होंने ‘हंसते’ हुए कहा कि मेरी मस्ती दोस्तों के साथ वाट्सएप पर जारी है।