National
Weather forecast winter increase new year al Lake became ice imd issued Dense fog alert | नए साल के साथ बढ़ा सर्दी का कहर, डल झील बनी बर्फ; दिल्ली- पंजाब में घने कोहरे का अलर्ट

नई दिल्लीPublished: Jan 01, 2024 09:53:20 pm
weather update: पंजाब, हरियाणा, यूपी, और उत्तरी राजस्थान में आने वाले दो दिनों में कोल्ड डे और सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी।
Weather forecast: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड बढ़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, और हिमाचल प्रदेश में पारा बेहद कम हो गया है। बढ़े हुए घने कोहरे ने लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है, विशेषकर सुबह और रात के वक्त। इसके साथ ही, नए साल के मौके पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, सहित कई प्रदेशों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।