Actor Paresh Rawal tweeted about Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra | एक्टर परेश रावल ने राहुल गांधी पर कसा तंज, लिखा- ‘वो रास्ते पर चल सकते हैं, राजनीति में नहीं’

वो रास्ते पर चल सकते हैं, राजनीति में नहीं । https://t.co/4cyZRyoHPP
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 17, 2024
कई फिल्मों पर कर रहे हैं काम
एक्टर परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ के अलावा कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं। ‘हेरा फेरी 3’ के इस साल के अंत तक आ जाने की उम्मीद है। परेश रावल ने बॉलीवुड में लगभग 240 फिल्में कर चुके हैं वहीं उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है।
सनी देओले की फिल्म ‘लाहौर 1947’ के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को 2 साल की जेल
One must feel bad for Rahul. Poor chap is walking the length and the breadth of the country and instead of supporting him, his own party folks are crossing sides.
What must he be feeling? How can one man cause so much destruction just by walking?
— SUHEL SETH (@Suhelseth) February 17, 2024
सुहैल सेठ ने क्या लिखा?
लेखक और एक्टर सुहैल सेठ ने एक ट्वीट कर लिखा कि “राहुल के लिए बुरा लग रहा है। बेचारा देश भर में घूम रहा है और उसका समर्थन करने के बजाय, उसकी अपनी पार्टी के लोग पाला बदल रहे हैं। एक आदमी पैदल चलकर इतना विनाश कैसे कर सकता है?” इसी ट्वीट के जवाब में एक्टर परेश रावल ने रीट्वीट किया है। बता दें कि परेश रावल अक्सर देश के विभिन्न राजनीतिक मुद्दो पर ट्वीट के जरिए अपनी राय रखते रहते हैं।