Entertainment
actor Ryan O Neal Oscar nominated actor of Love Story dead at 82 | मशहूर हीरो की मौत, जानें उनकी ‘लव स्टोरी’ की कहानी; जिसने पूरी दुनिया में मचा दी धूम
मुंबईPublished: Dec 09, 2023 06:00:19 pm
Ryan O’ Neal Dies: Love Story में नजर आ चुके फेमस एक्टर रयान ओ’नील का निधन हो गया है। उन्होंने 82 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा, उन्होंने 70 के दशक में हॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज किया था।
वेरायटी की रिपोर्ट के अनुसार, रयान को 2001 में क्रोनिक ल्यूकेमिया और 2012 में प्रोस्टेट कैंसर होने का पता चला था।
Actor Ryan O’Neal dies at 82:ऑस्कर के लिए नामांकित अभिनेता रयान ओ’नील का, जो टीवी के ‘पीटन प्लेस’ से विख्यात हुए और 1970 के दशक में ‘लव स्टोरी’, ‘व्हाट्स अप, डॉक?’, ‘पेपर मून’ और ‘बैरी लिंडन’ सहित कई फिल्मों में लीड रोल में रहे, शुक्रवार को निधन हो गया। उनके बेटे पैट्रिक ने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। वह 82 वर्ष के थे।