एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर कार हादसे में हुईं जख्मी, एक्सीडेंट में एक मजदूर की हुई मौत, दूसरा बुरी तरह घायल

नई दिल्ली. मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर एक कार हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गई हैं. इस एक्सीडेंट में कार ने दो मजदूरों को टक्कर मारी. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा बुरी तरह घायल है.
मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कानिटकर उर्फ उर्मिला कोठारी की कार से 27 दिसंबर की शाम एक दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई है. इस हादसे में जहां एक्ट्रेस घायल हो गईं हैं, वहीं एक मजदूर ने अपनी जान गंवा दी है और एक मजदूर अब भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
ब्लॉकबस्टर देने वाली एक्ट्रेस, ऋषि कपूर संग मनहूस कहलाई जोड़ी, 3 फिल्मों में किया साथ काम, तीनों हुई सुपरफ्लॉप
तेज रफ्तार कार ने मारी मजदूरों को टक्करसामने आई अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्मिला कानिटकर काम से वापस आ रही थीं. एक्ट्रेस की गाड़ी ड्राइवर चला रहा था. एक्ट्रेस की तेज रफ्तार कार ने बैलेंस खोया और दो मजदूर को उड़ा दिया. एक्ट्रेस के अलावा इस हादसे में एक्ट्रेस का ड्राइवर भी घायल हुआ है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर भी घायल है.
यूं बची एक्ट्रेस की जानपुलिस के मुताबिक कार का एयर बैग सही समय पर खुलने से एक्ट्रेस की जान बच गई. वरना कुछ भी हो सकता था. ये घटना मुंबई के कांदिवली इलाके में पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास की है. जहां तेज रफ्तार कार ने मेट्रो का काम करने वाले दो मजदूर को टक्कर मारी जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल है.
ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्जएक्ट्रेस की कार इतनी तेज तेज रफ्तार की वजह से बैलेंस खोने के बाद ड्राइवर के हाथ से कंट्रोल छूट गया और कार ने सड़क किनारे मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले दो मजदूर से जा भिड़ी. इस घटना में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा मजदूर बुरी तरह घायल है, जिसे नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है..कार में मौजूद एक्ट्रेस और कार चालक भी घायल है मुंबई की समतानगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
Tags: Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 18:00 IST