फिल्मों से दूर रहना चाहती थीं एक्ट्रेस, 1 ई-मेल ने बदला खेल, रणबीर कपूर की हीरोइन बन रातों-रात चमकी किस्मत

नई दिल्ली. नरगिस फाखरी ने इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. साल 2011 में इस फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखते ही नरगिस फाखरी दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने में सफल रही थीं, लेकिन उनका फिल्मी करियर कुछ खास सफल नहीं रहा. हाल ही में नरगिस फाखरी की फिल्म ‘रॉकस्टार’ को दोबारा रिलीज किया गया. इस दौरान नरगिस फाखरी एक बार फिर सुर्खियों में छा गई हैं.
हाल ही में नरगिस फाखरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं. वह किस्मत से फिल्मों में आईं. उन्होंने बताया कि कैसे एक ई-मेल ने उनकी किस्मत चमका दी. वह कहती हैं, ‘फिल्म इंडस्ट्री में मेरा सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा था. ये सब एक ई-मेल से शुरू हुआ था और उसका जवाब देते ही मुझे मेरा पहला बॉलीवुड ब्रेक मिला’.
नरगिस फाखरी ने बताया कि अब जब वह पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें ये सब किस्मत का खेल लगता है. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में सबकुछ किस्मत से मिला है और वह जैसे-जैसे आगे बढ़ती गईं, किस्मत की बदौलत उन्हें फिल्में मिलती चली गईं.
उन्होंने आगे कहा कि भले ही वह फिल्मों में किस्मत से आई थीं, लेकिन किस्मत से मिले इस मौके का सही इस्तेमाल करते हुए वह सीखती चली गईं और फिल्मों में आगे बढ़ती गईं. हालांकि, नरगिस फाखरी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा था.
उदय चोपड़ा संग जुड़ा था नामनरगिस ने अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी के चलते भी खूब सुर्खियां बटोरी. वह कई साल तक बॉलीवुड एक्टर उदय चोपड़ा को डेट कर रही थीं. उस दौरान दोनों की शादी की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था, लेकिन फिर कपल ने कुछ साल तक साथ रहने के बाद अपनी राहें अलग कर ली थीं.
Tags: Entertainment news., Nargis Fakhri, Ranbir kapoor
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 17:11 IST