Adani Birthday Party: आरोपों के बीच गौतम अडानी का दो दिवसीय जोधपुर दौरा, बर्थडे पार्टी में लेंगे हिस्सा, शंकर महादेवन भी करेंगे परफॉर्म

जोधपुर. अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जोधपुर पहुंचे. वे जोधपुर एयरपोर्ट से सीधे उम्मेद भवन पैलेस पहुंचे, जहां उनके बड़े भाई राजेश अडाणी का 60वां जन्मदिन मनाया जाएगा. वही इस खास अवसर पर अडाणी परिवार और नजदीकी मेहमान दो दिवसीय शादी समारोह में हिस्सा भी लेने वाले हैं.
कई प्रसिद्ध गायक अपनी देंगे प्रस्तुतिबता दें कि राजेश अडाणी अपना जन्मदिन उम्मेद भवन पैलेस में मना रहे हैं. अडाणी का पूरा परिवार जोधपुर पहुंचा है. वेलकम डिनर के साथ पार्टी का आयोजन होगा. सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल रहे मानवेंद्र भटनागर ने बताया कि फैमिली कार्निवल के आयोजन के साथ ही आज मुख्य आयोजन होगा. आयोजन में प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन अपनी प्रस्तुति देंगे.
राजेश अडाणी का 60वां जन्मदिनराजेश अडाणी बिजनेसमैन गौतम अडाणी के बड़े भाई हैं. राजेश अडाणी शनिवार को 60वां जन्मदिन उम्मेद भवन पैलेस में मनाएंगे. आयोजन में अडाणी परिवार सहित कई गेस्ट शरीक होंगे. जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित यह पार्टी दो दिन चलेगी.
शनिवार को आयोजन में मुख्य गेस्ट लेंगे हिस्साकार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को सिर्फ परिवार वालों के लिए वेलकम डिनर व गेट-टुगेदर रखा गया. आयोजन को लेकर सिक्योरिटी संभाल रहे मानवेंद्र भटनागर ने लोकल 18 से बताया कि फैमिली कार्निवल में केवल परिवार के लोग शामिल होंगे. शनिवार को होने वाले आयोजन में मुख्य गेस्ट हिस्सा लेंगे.
हाल ही में जयपुर में दिए बयान से चर्चा में थे गौतम अडाणी बीते 30 नवंबर को गौतम अडाणी ने जयपुर में आयोजित 51वें इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी अवॉर्ड (IGJA) में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने पहली बार हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अमेरिका में रिश्वत के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, ‘अडाणी ग्रुप के रास्ते में आई हर बाधा उसकी सफलता की सीढ़ी बनी है. आपके सपने जितने बड़े होंगे, दुनिया उतनी ज्यादा आपकी परीक्षा लेती है.’
Tags: Birthday party, Gautam Adani, Jodhpur News, Local18, rajasthan
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 14:06 IST