Adani group planning to curb current problems, know Details | अडानी के शेयरों में गिरावट का दौर अब भी जारी, ग्रुप ने संकट से निपटने के लिए बनाया यह प्लान
नई दिल्लीPublished: Feb 13, 2023 02:38:31 pm
Hindenburg Report on Adani group: अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इस रिपोर्ट के आए हुए 20 दिन बीत चुके हैं। इन 20 दिनों से अडानी की कंपनियों के शेयर में लगातार गिरावट जारी है। अब इस संकट से निपटने के लिए कंपनी ने बड़ी स्ट्रेटजी तैयार की है।
Adani group planning to curb current problems, know Deatils
Hindenburg Report on Adani group: अमरीकी शार्ट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी के आर्थिक साम्राज्य की चूलें हिला दी है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप को लगतार नुकसान उठाना पड़ रहा है। अडानी की कंपनियों के शेयर में लगातार गिरावट जारी है। शेयरों में गिरावट से अडानी के नेटवर्थ में भी काफी कमी आई है। जिस कारण रिपोर्ट आने से पहले अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर गौतम अडानी टॉप-10 से बाहर हो चुके हैं। इस रिपोर्ट के आए 20 दिन बीत चुके। लेकिन अडानी के शेयरों में गिरावट अब भी जारी है। अब कंपनी ने इस संकट से निपटने के लिए एक खास स्ट्रेटजी तैयार की है। हिंडनबर्ग के भंवर से निकलने के लिए अडानी ग्रुप ने पांच तरीके की तैयारी की है। इन पांचों तरीकों के जरिए अडानी न केवल अपनेआर्थिक नुकसान को कम करेगी। बल्कि साथ ही हिंडनबर्ग से कानूनी लड़ाई भी लड़ेगी।