Entertainment

अंगरखा सूट में छा गईं अदिति राव हैदरी, मेकअप से हेयरस्टाइल तक, हर अंदाज से लूटा दिल, आप भी जरूर करें ट्राई

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं. जब वह सज-धज कर बाहर निकलती हैं, तो देखने वालों की नजरें उन पर टिक जाती हैं. अदिति राव हैदरी ने हाल में एक लेटेस्ट फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तहलका मचा दिया है. ट्रेडिशनल लुक में अदिति राव हैदरी ने फैंस के दिलों को लूट लिया है.

अदिति राव हैदरी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों की झलक दिखाई है, जिसमें वह बेबी पिंक कलर के पाकीजा अंगरखा सूट में हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. समर सीजन के हिसाब से ये लुक परफेक्ट है. आपको भी ये लुक ट्राई करना चाहिए. वैसे ये कोई सस्ती ड्रेस नहीं है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अदिति राव हैदरी के पाकीजा अंगरखा सूट की कीमत लगभग 65 हजार रुपये है.

aditi rao hydari, aditi rao hydari traditional look, aditi rao hydari new look, aditi rao hydari chanderi silk pink pakeezah angrakha set, aditi rao hydari fashion, aditi rao hydari photos, aditi rao hydari pics, aditi rao hydari instagram, aditi rao hydari latest look, aditi rao hydari viral look

अदिति राव हैदरी ने दिखाई अपने नए फोटोशूट की झलक. (फोटो साभार: Instagram@aditiraohydari)

अदिति राव हैदरी ने ऐसे कम्प्लीट किया अपना लुक
अदिति राव हैदरी ने पाकीजा अंगरखा सूट के साथ शिमरी गोल्ड लेयरिंग वाले ईयरिंग पहने हैं. उन्होंने अपने बालों को नैचुरल लुकिंग सॉफ्ट वेवी कर्ल्स के साथ स्टाइल किया है. इसके साथ ही अदिति राव हैदरी मिरर वर्क वाली सैंडल पहने हुए नजर आईं, जिसमें ब्लॉक हील्स हैं.

aditi rao hydari, aditi rao hydari traditional look, aditi rao hydari new look, aditi rao hydari chanderi silk pink pakeezah angrakha set, aditi rao hydari fashion, aditi rao hydari photos, aditi rao hydari pics, aditi rao hydari instagram, aditi rao hydari latest look, aditi rao hydari viral look

अदिति राव हैदरी ने अपने ट्रेडिशनल लुक से जीता फैंस का दिल. (फोटो साभार: Instagram@aditiraohydari)

लुक के साथ मेकअप का रखा खास ध्यान
समर लुक को कंप्लीट करने के लिए अदिति राव हैदरी का मेकअप बिल्कुल सॉफ्ट यानी हल्का है. रेडिएंट बेस के साथ आईशैडो को सटल रखा है. उन्होंने गालों पर हाईलाइटर का इस्तेमाल किया है. मस्कारा से लुक को ड्रमैटिक इफेक्ट मिल रहा है. ग्लॉसी पिंक लिप्स उनके पूरे लुक को हाईलाइट कर रहे हैं.

इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’
काम की बात करें तो अदिति राव हैदरी बहुत जल्द वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आएंगी, जिसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और फरदीन खान जैसे सितारे भी इस सीरीज का हिस्सा हैं. ‘हीरामंडी’ 1 मई 2024 से ओटीटी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Tags: Aditi Rao Hydari, Entertainment news., Fashion

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj