अदिति राव हैदरी का मल्लिका शेरावत पर विवादित बयान फिर चर्चा में

Last Updated:April 13, 2025, 11:15 IST
मल्लिका शेरावत मर्डर फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म में नजर आई थीं. इस सुपरहिट फिल्म फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त में अदिति राव हैदरी और रणदीप हुड्डा ने लीड रोल अदा किया था. फिल्म के प्रमोशन के दौरान अदिति ने मल्लिका पर…और पढ़ें
अदिती ने ‘मर्डर 3’ के प्रमोशन के दौरान मल्लिका शेरावत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
हाइलाइट्स
अदिती राव हैदरी ने मल्लिका शेरावत पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.अदिती का पुराना वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है.लोगों ने अदिती के कमेंट को भद्दा और आपत्तिजनक बताया है.
नई दिल्ली. मल्लिका शेरावत ने ‘मर्डर’ फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म में इमरान हाशमी के साथ काम किया था. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने पर्दे पर तहलका मचा दिया था, लेकिन मल्लिका शेरावत को इस सुपरहिट फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. ‘मर्डर 3’ में अदिति राव हैदरी और रणदीप हुड्डा ने लीड रोल अदा किया था. ‘मर्डर 3’ के प्रमोशन के दौरान अदिति ने सरेआम मल्लिका शेरावत को लेकर एक ऐसी अभद्र टिप्पणी कर डाली थी जिसने उन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अदिति की इस कमेंट की खूब आलोचना हुई थी और इन दिनों एक बार फिर रेडिट पर ‘हीरामंडी’ एक्ट्रेस का पुराना वीडियो छाया हुआ है.
‘मर्डर 3’ के प्रमोशन के दौरान अदिति राव हैदरी से मर्डर फ्रैंचाइजी की पहली फिल्म का हिस्सा रहीं मल्लिका शेरावत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही अटपटे ढंग से जवाब देते हुए सभी को हैरान कर दिया था. अदिति ने रिपोर्टर के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘फिल्म में सेक्शुएलिटी से काफी ज्यादा कुछ है. आपको खुदको साबित करने के लिए बॉडी में स्टील होना चाहिए ना कि सिर्फ सीने में सिलिकॉन’.
अदिति ने सरेआम की थी आपत्तिजनक टिप्पणीएक्ट्रेस के इस जवाब ने उनके को-स्टार रणदीप हुड्डा को हैरान कर दिया था. रणदीप ने इसपर अपना रिएक्शन देते हुए दोबारा पूछा कि स्टील कहां जिसपर अदिति ने हंसते हुए कहा, ‘आपकी आत्मा में स्टील होना चाहिए ना कि आपके सीने में सिलिकॉन’. अदिति ने अपने इस आपत्तिजनक कमेंट पर सफाई पेश करते हुए कहा था कि प्लास्टिक सर्जरी एक पर्शनल चॉइस है और किसी को कोई हक नहीं है कि वो सर्जरी कराने वाले लोगों को जज करें.
Aditi Rao’s reply when she was asked about Mallika Sherawat……byu/Secret-Attitude3672 inBollyBlindsNGossip