MBA में यहां दाखिला मतलब नौकरी की गारंटी! 100% होता है प्लेसमेंट, ऐसे मिलेगा एडमिशन

Last Updated:March 23, 2025, 16:56 IST
MBA की पढ़ाई करने वाले अधिकांश लोगों की पहली च्वाइस आईआईएम कॉलेज होता है. इसके लिए कैट की परीक्षा को पास करना होता है. अगर इसे पास करने में असफल भी रहे हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम एक ऐसे कॉलेज के …और पढ़ें
MBA की यहां से पढ़ाई करने पर नौकरी की टेंशन खत्म हो जाएगी.
MBA College: अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएट होने के बाद लोग MBA की पढ़ाई करने के बारे में सोचते हैं. एमबीए की पढ़ाई करने की चाहत रखने वाले लोगों की पहली पसंद IIM कॉलेज होता है. लेकिन आईआईएम से पढ़ाई करने के लिए लोगों को कैट की परीक्षा को पास करना होगा. अगर इस परीक्षा को पास नहीं भी कर पाएं हैं, तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. हम आपको एक ऐसे MBA कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर नौकरी की टेंशन खत्म हो जाएगी. यहां से पढ़ाई करने वाले लोगों का प्लेसमेंट के जरिए 100% नौकरी मिल जाती है.
सेंटर फॉर स्टडीज इन रूरल मैनेजमेंट, गुजरात विद्यापीठसेंटर फॉर स्टडीज इन रूरल मैनेजमेंट, गुजरात विद्यापीठ की स्थापना वर्ष 1988 में गांधीनगर, गुजरात में स्थित हुई थी. यह संस्थान अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) से मान्यता प्राप्त है और रूरल मैनेजमेंट के क्षेत्र में तीन प्रमुख पाठ्यक्रम संचालित करता है. इसका कैंपस 21 एकड़ में फैला हुआ है. यहां छात्रों को गुणवत्तापूर्ण एजुकेशन और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं. संस्थान में छात्रों के ओवर ऑल डेवलपमेंट के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसमें अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है, जो आधुनिक सुविधाओं जैसे इंटरनेट कनेक्टिविटी, भोजन कक्ष और मनोरंजन सुविधाओं से लैस है.
ऐसे मिलेगा यहां एडमिशनजो कोई भी सेंटर फॉर स्टडीज इन रूरल मैनेजमेंट से MBA की करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें किसी भी विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही फाइनल ईयर के छात्र भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को गुजरात विद्यापीठ एलिजिबिलिटी एंड एफ्फिसैय टेस्ट फॉर एडमिशन (GEETA) को पास करना होगा. तभी यहां दाखिला मिलता है.
बेहतरीन है प्लेसमेंटआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सेंटर फॉर स्टडीज इन रूरल मैनेजमेंट से MBA करने वाले सभी लोगों को नौकरी मिल जाती है. यहां से कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को NGO, CSR, डेवलपमेंट सेक्टर, कोऑपरेटिव इंस्टीट्यूट, गवर्नमेंट और सेमी गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर में जॉब मिलती है.
इन कंपनियों से मिलती है नौकरी के ऑफरयहां से MBA करने वालों को फ़िनकेयर, एसीटी, अदानी फ़ाउंडेशन, विश्वभारती, विकास, एकेआरएसपी, यूएनडीपी, एसबीआई, आईसीआईसीआई, ईएमआरआई, सीईई, वास्मो, डीआरडीए, एक्सेल, टाटा केमिकल, अभियान, जीएनएफसी, जेएसएस, एम्पावर, डीसीटी, जीएसडीएमए, रेनल, चेतना, इफको, गंतर, सेवा, भंसाली, अर्पण, स्वशक्ति, नवसर्जन, जनकल्याण, आईसीईसीडी, आईसीडीएस, वाईएमसीए, वाईसीआई, कोहेज़ेन आदि से नौकरी के ऑफर मिलते हैं.
ये भी पढ़ें…बिहार बोर्ड इंटर में क्या इस साल छात्र बनाएंगे नया रिकॉर्ड? 10 सालों के आंकड़ों पर एक नजरCUET UG से DU, JNU में ही नहीं, इस टॉप कॉलेज में मिलता है एडमिशन, दाखिला मिलने पर लाइफ सेट
First Published :
March 23, 2025, 16:56 IST
homecareer
MBA में यहां दाखिला मतलब नौकरी की गारंटी! ऐसे मिलेगा एडमिशन