स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा में प्रवेश 2025-26 शुरू

Last Updated:March 11, 2025, 14:17 IST
Alwar News: राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा में नए शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए कक्षा 1 व 6 की सभी 40 सीटों पर, कक्षा 2 से 12 संभावित र…और पढ़ें
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा में नए शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के लिए कक्षा 1 व 6 की सभी 40 सीटों पर, कक्षा 2 से 12 संभावित रिक्त सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रधानाचार्य रतनलाल सुथार ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म विद्यालय से 9:00 बजे से 2:30 बजे तक प्राप्त करें. कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं के प्रवेश फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च है. चयनित आवेदकों की सूची 21 मार्च को जारी की जाएगी. कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए जिला स्तरीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2025 को किया जाएगा है. चयनित आवेदकों से 24 मार्च से 29 मार्च 2025 तक प्रवेश फार्म भरा करके संबंधित दस्तावेज विद्यालय में जमा किए जाएंगे.
नई सत्र 2025-26 हेतु सभी कक्षाएं 1 से 12 तक नियमित रूप से 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो जाएंगी. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ विद्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो, मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र, माता-पिता तथा विद्यार्थी तीनों के आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र ,ब्लड ग्रुप की रिपोर्ट, गत कक्षा उत्तीर्ण होने की अंक तालिका या वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र तथा बैंक पासबुक आदि की छाया प्रतियां आदि दस्तावेज लगाना अनिवार्य है.
नवोदय विद्यालय की तरह संपूर्ण सुविधाएंप्रधानाचार्य ने बताया कि मॉडल स्कूल तिजारा ब्लॉक का एकमात्र सीबीएसई एफिलिएटिड आईएसओ सर्टिफाइड राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल है. जहां पर निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है. यहां केंद्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय की तरह संपूर्ण सुविधाएं यथा वैज्ञानिक नवाचारों हेतु नीति आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित अटल टिंकरिंग लैब, स्मार्ट क्लासरूम, अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, सुसज्जित स्कूल लाइब्रेरी, सीसीटीवी कैमरे, आर्ट एंड क्राफ्ट रूम, स्कूल बैंड, आरओ वाटर तथा संपूर्ण कैंपस वाईफाई है. राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली समस्त छात्रवृत्तियां तथा प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं हेतु विभिन्न मेरिट स्कॉलरशिप, इन्स्पायर अवार्ड, छात्राओं हेतु सामूहिक ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना आदि फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ देय है. समस्त प्रकार की सहशैक्षणिक गतिविधियां यथा मैथ्स व योगा ओलंपियाड, डिबेट कंपटीशन, इंग्लिश ड्रामा कंपटीशन, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान मेला, चित्रकला, व आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता, वाद -विवाद एवं बैंड प्रतियोगिता आदि सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाती हैं.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 14:17 IST
homecareer
स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हिंगवाहेड़ा में प्रवेश प्रक्रिया शुरू