Rajasthan
Admission to more than 76 thousand under RTE | आरटीई के तहत 76 हजार से अधिक को प्रवेश
जयपुरPublished: Jul 04, 2023 11:57:36 pm
शिक्षा विभाग की ओर से चल रही आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में मंगलवार देर रात तक 15 हजार निजी स्कूलों में 76 हजार से अधिक विद्यार्थियों को आरटीई में प्रवेश दिया गया।
आरटीई के तहत 76 हजार से अधिक को प्रवेश
जयपुर. शिक्षा विभाग की ओर से चल रही आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में मंगलवार देर रात तक 15 हजार निजी स्कूलों में 76 हजार से अधिक विद्यार्थियों को आरटीई में प्रवेश दिया गया। आरटीई उपनिदेशक चंद्रकिरण ने कहा कि जिन विद्यार्थियों को आरटीई के तहत प्रवेश मिला है उन्हें अपने स्कूल में आवेदन फॉर्म की हस्ताक्षरित कॉपी के साथ समस्त डॉक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे और उन्हें जमा करवाना होगा। अगर कोई निजी स्कूल प्रवेश के लिए इंकार करें तो अभिभावक संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी को परिवेदना प्रस्तुत करें।