राजस्थान में रिश्वत लेते BAP विधायक जयकृष्ण पटेल ट्रैप, हड़कंप मचा, 20 लाख रुपये ले रहा था, मच गया हड़कंप

Last Updated:May 04, 2025, 14:27 IST
Rajasthan News: राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भारत आदिवासी पार्टी ( BAP) के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है.
हाइलाइट्स
BAP विधायक जयकृष्ण पटेल 20 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप हुए.राजस्थान में पहली बार किसी विधायक को रिश्वत लेते पकड़ा गया.एसीबी टीम पटेल के आवास पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. यहां भारत आदिवासी पार्टी ( BAP) के बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी ने रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है. राजस्थान में पहली बार किसी विधायक को रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है. पटेल को 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया बताया जा रहा है. रिश्वत की राशि विधायक की ओर से विधानसभा के पास स्थित विधायक आवास पर ली जा रही थी. एसीबी की टीम पटेल के आवास पर सर्च ऑपरेशन चला रही है.
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से की गई इस बड़ी कार्रवाई से प्रदेश की सियासत में तूफान आ गया है. एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा, ADG स्मिता श्रीवास्तव और DIG राहुल कोटोकी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है. सूत्रों की मानें तो विधायक ने ढाई करोड़ रुपये की डिमांड की थी. ट्रैप की कार्रवाई होने के बाद विधायक का गनमैन फरार हो गया बताया जा रहा है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान में रिश्वत लेते BAP विधायक जयकृष्ण पटेल ट्रैप, हड़कंप मचा