Entertainment
अदनान सामी की मां का निधन, 77 की उम्र में ली अंतिम सांसें, सिंगर ने लिखा आंखें नम कर देने वाला पोस्ट
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अदनान सामी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनकी मां बेगम नौरीन सामी खान का 77 की उम्र में निधन हो गया है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर फैंस संग मां के गुजरने का दुख साझा किया है. उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसे पढ़ किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी.
पाकिस्तान छोड़ इंडिया आये सिंगर अदनान सामी अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘अत्यंत दुख और अनंत दर्द के साथ मैं ये बता रहा हूं कि हमारी मां बेगम नौरीन सामी खान का निधन हो गया है. उनके जाने के बाद हमपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह एक अविश्वसनीय महिला थीं, जो हर किसी की जिंदगी में खुशियां भर देती थीं. हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे. अल्लाह उन्हें जन्नत दे’.
यहां देखें पोस्ट