Religion
Adopt Hanuman Chalisa in your life and not memorize it | हनुमान चालीसा को जीवन में उतारें न कि रटें, मिलेगी सफलता

हनुमत कथा का पहला दिन, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने ये कहा
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की भोपाल के करोंद इलाके में हनुमत कथा शुरू हो गई है। दो दिन की कथा में हनुमान चालीसा की एक चौपाई (सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना) पर ही केंद्रित रहेगी। कथा के पहले दिन यानि बुधवार को हनुमान जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सफलता के पांच सूत्र पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताए।