Rajasthan
बाजरे की खेती के लिए अपनाएं यह नियम, बंपर होगी पैदावार

जयपुर ग्रामीण. बाजरा मोटे दाने वाली खाद्यान्न फसलों में सबसे महत्वपूर्ण फसल है. देश में इसकी खेती सबसे ज्यादा राजस्थान में की जाती है. इसकी बुवाई मुख्य रूप से जून से मध्य अगस्त तक होती है. सहकार विभाग अधिकारी बजरंगबली मनोहर ने बताया कि किसानों को अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए जुलाई से अगस्त तक बुआई करनी चाहिए और चारे के लिए जून के आखिरी हफ्ते से लेकर जुलाई के दूसरे हफ्ते तक का समय अच्छा होता है. बाजरा की खेती के लिए दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है.