Rajasthan
गन्ने की कटाई के बाद अपनाएं ये तरीका, बढ़ जाएगी खेत की उपजाऊ क्षमता! #local18 – हिंदी

April 28, 2024, 13:51 IST Rajasthan
गन्ने की कटाई के बाद पेड़ी प्रबंधन बेहद जरूरी है. डॉ श्री प्रकाश यादव ने बताया कि किसान गन्ने की कटाई के खेत में पानी चला कर गन्ने के सभी ठूंठों पर यूरिया का छिड़काव कर दें. इसके अलावा पताई को लाइनों के बीच इकट्ठा कर कर आर्गेनों डी-कंपोजर से खेत में ही सड़ा दें. किसानों को पेड़ी में अच्छा उत्पादन मि