AFG Vs ENG Champions Trophy 2025: कैसी है लाहौर की पिच, जानिए मौसम का मिजाज

Last Updated:February 26, 2025, 02:01 IST
AFG Vs ENG Champions Trophy 2025 अफगानिस्तान और इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी में करो या मरो के मुकाबले में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भिड़ेंगे. दोनों टीमें पहला मैच हार चुकी हैं. इस मैच को हारने वाली टीम टूर्नाम…और पढ़ें
अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला आज
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की निराशाजनक शुरुआत के बाद अफगानिस्तान और इंग्लैंड करो या मरो के मुकाबले में उतरेंगे. यह मैच दोनों में किसी एक के लिए टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है. बुधवार, 26 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अपने दूसरे ग्रुप-स्टेज मैच में दोनों का आमना-सामना होगा. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने जबकि साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को पीटा था.
अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट पर 315 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में अफगान टीम रहमत शाह ने 90 रनों की बहादुरी भरी पारी खेली लेकिन ये पारी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी. पूरी टीम 208 रनों पर ऑल आउट हो गई.इंग्लैंड की बात करें तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स चोट के कारण एशियाई टीम के खिलाफ ग्रुप बी के मैच से बाहर हो गए हैं. उन्होंने सोमवार को गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड के प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा नहीं लिया.
इंग्लैंड की बात करें तो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम हार गई. बेन डकेट की शतकीय पारी बेकार गई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 15 गेंद रहते ही जीत हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंग्लिस ने शतक जमाकर टीम को पांच विकेट की शानदार जीत दिलाई.
कैसा रहेगा लाहौर का मौसम बुधवार, 26 फरवरी को लाहौर में मौसम अपेक्षाकृत गर्म रहेगा. आसमान में मैच से पहले बादल छाए रहने की उम्मीद है. हालांकि मैच के वक्त आसमान साफ हो जाएगा. मैच के दिन बारिश की संभावना पांच प्रतिशत है. ह्यूमिडिटी लगभग 53 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
क्या कहता है पिच रिपोर्ट:यह मैच उसी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच पर खेला जाना है जहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला हुआ था. दोनों टीमों ने उस मैच में 350 रन का आंकड़ा पार किया था. अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान गेंदबाजों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. आउटफील्ड तेज रहने की उम्मीद है, जो बल्लेबाजों की मदद करेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 26, 2025, 02:01 IST
homecricket
AFG Vs ENG Champions Trophy 2025: कैसी है लाहौर की पिच, जानिए मौसम का मिजाज