Night Tourism in Udaipur : उदयपुर में रातें भी होंगी अब पर्यटकों से गुलजार, जानिए क्या है प्लान
रिपोर्ट-निशा राठौड़
उदयपुर. जिला कलक्टर तारा चंद मीणा ने उदयपुर में पर्यटन विकास के लिए अपने कार्यकाल में विभिन्न नवाचार किए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक लेकर जिले में पर्यटक विकास को लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उप निदेशक (पर्यटन) शिखा सक्सेना ने बैठक एजेंडा प्रस्तुत किया.
मास्टर प्लान शीघ्र तैयार करने के निर्देश
जिला कलक्टर ने बैठक में उदयपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करते हुए एक प्रभावी मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने एक कंसल्टेंसी फर्म द्वारा तैयार कन्सेप्ट नोट को देखा और चर्चा की. मास्टर प्लान प्रारम्भिक तौर पर तैयार होने के बाद इसे पब्लिक डोमेन में रख कर आमजन से सुझाव लेकर अंतिम रूप देने की बात कही गई. जिला कलक्टर ने कहा कि मास्टर प्लान ऐसा हो जिससे उदयपुर में पर्यटन विकास की दृष्टि से चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हो और पर्यटकों को होने वाली असुविधाओं को खत्म किया जा सके.
आपके शहर से (उदयपुर)
एडवेंचर और नाइट टूरिज़म को प्रोत्साहन
बैठक में पर्यटन के विभिन्न पहलुओं जैसे धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन, एडवेंचर टूरिज़म, इको पर्यटन औरनाइट टूरिज़म को लेकर विस्तार से विचार विमर्श हुआ.बैठक में पहुंचे होटल संगठनों ने भी नाइट टूरिज़म को प्रोत्साहित करने में सहयोग देने की बात कही. कलक्टर ने कहा कि उदयपुर में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं है. जिसके लिए प्रॉपर प्लान ऑफ एक्शन बनाए जाने की जरूरत है. कलक्टर ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म स्थापित करने के भी निर्देश दिए और नियमित रूप से मीडिया के माध्यम से पर्यटन गतिविधियों का प्रचार करने हेतु कहा.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट को टूरिज़म फ्रेंडली बनाने पर भी चर्चा
बैठक में शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर और टूरिस्ट फ्रेंडली बनाने, बाहर से आने वाली गाड़ियों का डाटा ट्रेस करने, पर्यटकों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने को लेकर निर्देश दिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 18:46 IST